Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Jul, 2025 04:43 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में लापरवाही के कारण लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में लापरवाही के कारण लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला गांधीनगर क्षेत्र में सामने आया है, जहां लापरवाह वैन चालक ने गाड़ी रिवर्स ली और एक्टिवा सवार छात्र को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई घटना क्षेत्र में लगे CCTV कैमरे में क़ैद हो गई है।
आपको बता दें यह पूरा मामला इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र का है ,जहां भविष्य अपनी बहन को स्कूल छोड़ने जा रहा था, तभी लापरवाह वैन चालक ने गाड़ी रिवर्स ली जिससे वह टकरा गया।
दोनों भाई बहन दूर जाकर गिरे दोनों को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया। जहां भविष्य की मौत हो गई, वहीं उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई है यह पूरी घटना पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे के कैद हो गई।