Edited By meena, Updated: 26 Aug, 2025 05:19 PM

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर एक बार फिर रहस्यमयी गुमशुदगी के मामले से दहल उठी है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर एक बार फिर रहस्यमयी गुमशुदगी के मामले से दहल उठी है। बहुचर्चित अर्चना तिवारी केस की तरह अब 21 साल की श्रद्धा तिवारी अचानक लापता हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, श्रद्धा इंदौर के गुजराती कॉलेज की छात्रा है और पिछले दो दिन से घर नहीं लौटी। परिजनों के मुताबिक, वह अपना मोबाइल भी घर पर छोड़कर गई थी। बीते 72 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
ये भी पढ़ें: इंदौर में शराब कारोबारी ने की आत्महत्या, 5 पन्नों के सुसाइड नोट में बयां किया दर्द, सदमें में परिजन
पिता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, श्रद्धा तिवारी और उसकी मम्मी दोनों ही घर पर थे। दोनों ने साथ में खाना खाया उसके बाद श्रद्धा तिवारी की मम्मी कुछ देर के लिए सो गई थी। इसी दौरान श्रद्धा तिवारी बिना बताए अपने घर से कहीं चली गई ,जब माता-पिता को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने नजदीकी एमआईजी थाने में जाकर श्रद्धा तिवारी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, करीब 72 घंटे बीत जाने के बाद भी श्रद्धा तिवारी का अभी तक कोई पता नहीं चला है। हालांकि एमआईजी थाना पुलिस इस मामले में श्रद्धा तिवारी की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है ।

श्रद्धा तिवारी के पिता देवास की किसी केमिकल फैक्ट्री में काम करते हैं और उनका एक-दो दिन में घर पर आना-जाना लगा रहता था।श्रद्धा तिवारी अपनी मां के साथ अकेली घर में रहती थी और उसके दो बड़े भाई बाहर रहते हैं। हालांकि श्रद्धा तिवारी के घर से जाते वक्त की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। श्रद्धा तिवारी के मोबाइल की जांच भी एमआईजी थाना पुलिस कर रही है। श्रद्धा तिवारी के रिश्तेदारों के अनुसार श्रद्धा तिवारी घर से जाने से पहले किसी भी प्रकार की सामग्री अपने साथ में नहीं ले गई।
मामले में इंदौर की एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। श्रद्धा की गुमशुदगी ने पुलिस-प्रशासन को भी उलझन में डाल दिया है क्योंकि हाल ही में 7 अगस्त को एलएलबी (llb) की छात्रा अर्चना तिवारी भी इसी तरह इंदौर से अचानक गायब हुई थी। अर्चना को 12 दिनों बाद नेपाल बॉर्डर से सकुशल बरामद किया गया था। श्रद्धा का अचानक गायब होना एक बार फिर शहर में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहा है। फिलहाल पुलिस की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं और छात्रा का सुराग जुटाने की कोशिश कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: 493000 की ब्लैकमेलिंग: अगर नहीं दिया पैसा तो तेरे मैसेज वायरल कर दूंगी, आरोपी महिला गिरफ्तार
क्या था अर्चना तिवारी केस
कटनी की रहने वाली 29 साल की अर्चना तिवारी 7 अगस्त को घर के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं पहुंची थी और अचानक गायब हो गई थी। जिसे करीब 12 दिन बाद नेपाल के बार्डर से बरामद किया था। मामले में अर्चना पर घर वाले शादी का दबाव बना रहे थे जिससे बचने के लिए अर्चना तिवारी अपने 3 दोस्तों की मदद से गायब हो गई थी।