Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Aug, 2025 02:19 PM

इंदौर जिले के मुसाखेड़ी क्षेत्र के राम नगर इलाके में सड़क पर खुलेआम जन्मदिन मनाना एक बड़े विवाद का कारण बन गया।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के मुसाखेड़ी क्षेत्र के राम नगर इलाके में सड़क पर खुलेआम जन्मदिन मनाना एक बड़े विवाद का कारण बन गया। वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि अमन नामक युवक का जन्मदिन खतरनाक चाकू से केक काटकर मनाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे कृष्णा जायसवाल ने सड़क पर जन्मदिन मनाने का विरोध किया, तो आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
दरअसल, कृष्णा के विरोध करने पर अमन और उसके साथी धीरज और दीपक ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने कृष्णा के चेहरे पर चाकू से वार किया, जिससे उसके होंठ और ठुड्डी पर गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही आजाद नगर पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपी — अमन, धीरज और दीपक — को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपी माफी मांगते नजर आए। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।