Edited By meena, Updated: 23 Jul, 2025 05:12 PM

गुना जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर दर्दनाक हादसा सामने आया है...
गुना (मिस्बाह नूर) : गुना जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर दर्दनाक हादसा सामने आया है। क्षेत्र के कांसल-भावपुरा मार्ग पर स्कूल से घर लौट रहीं छात्राएं डंपर की चपेट में आ गईं। हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल है। उसे उच्च उपचार के लिए इंदौर रैफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा दोपहर लगभग 1 बजे हुआ है। ग्राम लालोनी निवासी 14 वर्षीय पूर्वी पुत्री मुखराम मीना और कृष्णा मीना पुत्री कृष्ण दास शासकीय हाईस्कूल फतेहगढ़ से स्कूटी पर सवार होकर अपने घर लौट रही थीं। इसी रास्ते से एक डम्पर भी आ रहा था। छात्राओं के एक परिजन ने बताया कि डंपर के चालक ने सड़क पर गड्ढा बचाने के प्रयास में वाहन अचानक पूर्वी और कृष्णा की स्कूटी की तरफ मोड़ दिया। दोनों छात्राएं घबरा गईं और अचानक डंपर के नीचे उनकी स्कूटी आ गई।

हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। उसके अधिकांश पुर्जे सड़क पर बिखर गए। वहीं छात्रा कृष्णा मीना की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान बमौरी विधायक इंजी. ऋषि अग्रवाल, भाजपा नेता महेंद्र सिंह किरार सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। घायल छात्रा पूर्वी मीना को गुना जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे उच्च उपचार के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पूर्वी स्कूटी चला रही थी और कृष्णा पीछे बैठी थी। इसलिए वह टायर के नीचे आ गई, जिससे उसकी तत्काल जान चली गई। दोनों छात्राएं रिश्ते में बुआ-भतीजी बताई जा रही हैं। हादसे के बाद डंपर का चालक वाहन छोड़कर जंगल के रास्ते फरार हो गया है। दुर्घटना को देखते हुए ग्रामीणों में आक्रोश है, उन्होंने पुलिस से तुरंत चालक को पकड़कर कार्रवाई करने की मांग की है।