MP में चलती ट्रेन से गिरा सेना का जवान, तीन ट्रेनें ऊपर से गुजरी…फिर भी जिंदा.. लोग बोले चमत्कार!

Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Aug, 2025 11:07 AM

an army soldier fell from a train in narmadapuram

नर्मदापुरम में शुक्रवार-शनिवार की रात को सामने आया, जब एक सेना का जवान चलती ट्रेन से गिर गया

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक चौंकाने वाला हादसा नर्मदापुरम में शुक्रवार-शनिवार की रात को सामने आया, जब एक सेना का जवान चलती ट्रेन से गिर गया और उसके ऊपर से तीन ट्रेनें गुजर गईं। बताया जा रहा है कि हादसा गुरमखेड़ी (इटारसी- सोहागपुर रूट) पर हुआ। घायल जवान भूपेंद्र (41) निवासी देहरादून, पिता सोहनवीर नासिक जबलपुर जा रहे थे।

रात लगभग 2 बजे, गश्त पर निकले गैंगमेन और रेलवे कर्मचारियों ने जवान को पटरियों के बीच बेहोश अवस्था में देखा और तुरंत अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद मौके पर पहुंचे 108 एम्बुलेंस के ईएमटी भंवर सिंह मंडरे और पायलट ललित यादव। रेल लाइन पर वाहन नहीं पहुंच पाने की वजह से दोनों को पैदल जवान तक जाना पड़ा और ट्रैक से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

PunjabKesari

जवान को दूसरी ट्रेन रोककर सोहागपुर रेलवे स्टेशन तक लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें नर्मदापुरम जिला चिकित्सालय ले जाया गया, फिर भोपाल मिलिट्री अस्पताल में रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।

हादसे की खबर मिलते ही सर्वोपरि कल्याण समिति के सदस्य नीलम पटेल, किशोर धड़ौरे और सुनील बर्दिया अस्पताल पहुंचे और जवान की स्थिति का जायजा लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!