Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Aug, 2025 04:42 PM

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के घंघरौटा गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के घंघरौटा गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रविवार सुबह लगभग 5 बजे यह घटना हुई, जब किसान होरीलाल सिंह गौड़ (40) धान के खेत में बने मचान पर सो रहे थे।
ग्रामीणों के अनुसार, नींद में ही उन्हें छिपकली ने काट लिया, जिसके बाद वे अचानक तेज दर्द और घबराहट महसूस करने लगे।
इलाज के दौरान गई जान
होरीलाल की पत्नी नंदा बाई ने बताया कि रोज की तरह वे सुबह खेत की देखरेख के लिए गए थे। अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिवार उन्हें तत्काल बरही के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया, लेकिन कुछ देर में उनकी मौत हो गई।
बीएमओ ने जताई शंका
बरही के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. राममणि पटेल ने बताया कि घरों में मिलने वाली सामान्य छिपकली जहरीली नहीं होती। हालांकि कुछ दुर्लभ प्रजातियां जैसे गिला मॉन्स्टर में जहर पाया जाता है, लेकिन यह क्षेत्र में आम नहीं है।
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि मौत का कारण छिपकली का जहर था या कोई और वजह।
पुलिस जांच में जुटी
बरही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों और ग्रामीणों के बयान लिए जा रहे हैं, जबकि पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है ताकि सही वजह स्पष्ट की जा सके।