92 करोड़ की ड्रग्स केस में बड़ा खुलासा: सलीम डोला का भोपाल ड्रग्स फैक्ट्री से गहरा नाता, 7 आरोपी गिरफ्तार

Edited By meena, Updated: 22 Aug, 2025 12:45 PM

salim dola has deep ties with bhopal drugs factory

भोपाल के बहुचर्चित ड्रग्स फैक्ट्री मामले में बड़ा खुलासा हुआ है...

भोपाल : भोपाल के बहुचर्चित ड्रग्स फैक्ट्री मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने कुछ दिन पहले भोपाल के जगदीशपुरा में छापेमारी में 92 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद की थी। जांच में पता चला है कि इस अवैध फैक्ट्री से अंतरराष्ट्रीय तस्कर सलीम डोला का सीधा कनेक्शन है वह इसे तुर्किये से संचालित कर रहा था। 

सलीम डोला कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची का सहयोगी रहा है। डीआरआई ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सात आरोपियों में प्रशांत थोरट, अब्दुल फैसल कुरैशी, अंजली राजपूत, इदरीस, रज्जाक, वीरन शाह और अशरफ रेन शामिल हैं। रज्जाक विदिशा के गंज बासौदा का और अब्दुल फैसल कुरैशी अशोकनगर का रहने वाला है। डीआरआई ने सभी आरोपियों को मुंबई की विशेष अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।

PunjabKesari

इस अवैध फैक्ट्री से इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स मिलने के बाद मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश की टीमें जांच में जुटी थी। इस अभियान को ‘ऑपरेशन क्रिस्टल ब्रेक’ का नाम दिया गया था। डीआरआई द्वारा भोपाल में मेफेड्रोन फैक्ट्री पर पिछले एक साल में यह छठी कार्रवाई है।  

जांच में बिजली विभाग के दो आउटसोर्स कर्मचारियों की मिलीभुगत भी सामने आई है। खुलासा हुआ है कि जिस घर में ड्रग्स फैक्ट्री चल रही थी, वहां नियमों के उल्लंघन में थ्री-फेस बिजली कनेक्शन लिया गया था। दोनों आउटसोर्स कर्मचारियों को रिश्वत लेकर अवैध कनेक्शन देने के आरोप में जेल भेजा गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!