टायर, धमाका और मौत: हवा भरने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, किशोर की मौत

Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Jul, 2025 11:35 AM

teen dies due to tyre burst in chhatarpur

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में एक दु:खद हादसे में किशोर की जान चली गई

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में एक दु:खद हादसे में किशोर की जान चली गई। बताया गया है कि जेसीबी के टायर में हवा भरने के दौरान अचानक टायर ब्लास्ट हो गया और धमाके की चपेट में आकर घायल हुए किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं जिला अस्पताल में मृतक के परिजनों और पुलिस के बीच पोस्टमॉर्टम को लेकर विवाद की स्थिति भी बनी।

यह है पूरा मामला...

प्राप्त जानकारी के अनुसार बमीठा थाना क्षेत्र में गंज-कदौंहा निवासी 16 वर्षीय नरेंद्र पुत्र राकेश कुशवाहा रविवार की शाम करीब पौने 5 बजे एक दुकान पर जेसीबी के टायर में हवा भर रहा था, तभी अचानक टायर ब्लास्ट हो गया और उसका प्रेशर नरेंद्र पर पड़ा, जिससे वह बेहोश हो गया। हादसे के बाद परिजनों और कुछ स्थानीय लोगों की मदद से उसे निजी वाहन से छतरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इमरजेंसी में डॉ. रोशन द्विवेदी ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृत्यु की पुष्टि होने के बाद परिजन शव को घर ले जाने लगे, लेकिन अस्पताल स्टाफ ने बिना पोस्टमॉर्टम (पीएम) के शव ले जाने से मना कर दिया। वहीं पुलिस चौकी के सामने पुलिस ने भी परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन पीएम कराने को तैयार नहीं थे और बिना पीएम के शव को घर ले जाने की बात पर अड़े रहे। इसी को लेकर पुलिस और परिजनों के बीच झड़प हो गई। काफी समझाइश के बाद शव को इमरजेंसी में ले जाया गया, लेकिन परिजन पीएम के लिए सहमत नहीं हुए।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!