Edited By meena, Updated: 12 Jul, 2025 04:54 PM

सीधी जिले के मझरेटी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के गहरे गड्ढे में पानी भरे...
सीधी (सूरज शुक्ला) : सीधी जिले के मझरेटी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के गहरे गड्ढे में पानी भरे होने के कारण दो मासूम भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा लापरवाही की एक बड़ी मिसाल बन गया है, जिसने एक परिवार की खुशियां छीन लीं और पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक बच्चे कुचवाही निवासी अखिलेश गुप्ता के पुत्र थे। 12 वर्षीय गौरव गुप्ता और 9 वर्षीय नितीश गुप्ता दोनों मासूम रोज की तरह रविवार सुबह करीब 10 बजे घर से निकले थे। जब दोपहर 1 बजे तक वे लौटकर नहीं आए, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। तभी गांव वालों के साथ खोजबीन करते हुए निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के पास बने गड्ढे में दोनों के शव नजर आए।
यह वही गड्ढा था जो ओवरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान खोदा गया था और बारिश के चलते पानी से लबालब भर चुका था। हैरानी की बात यह है कि न तो इस स्थान पर कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया था और न ही कोई बैरिकेडिंग की गई थी, जिससे इस जगह की खतरनाक स्थिति से लोगों को सचेत किया जा सके।
बच्चों के पिता अखिलेश गुप्ता, जो कि गांव में किराने की दुकान चलाते हैं, पूरी तरह टूट चुके हैं। उनकी पत्नी भी बेसुध हालत में हैं। परिवार का कहना है कि यह दुर्घटना अगर समय रहते बचाव या सुरक्षा के इंतजाम किए जाते तो रोकी जा सकती थी।
कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को जिला अस्पताल सीधी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की जांच की जा रही है।