Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Aug, 2025 10:57 AM

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा थाना अंतर्गत घोटवानी गांव में रविवार सुबह अफरातफरी मच गई
धमधा। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा थाना अंतर्गत घोटवानी गांव में रविवार सुबह अफरातफरी मच गई ,जब हूटर बजाते हुए दो कारों में सवार दर्जनों नकाबपोश बदमाश गांव में घुस आए। बदमाशों ने कोमल वर्मा के घर पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया और महिलाओं को चाकू से घायल कर दिया।
ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए बदमाशों का डटकर मुकाबला किया। एक बदमाश को बाड़ी से पकड़ा गया, दूसरा पंचु वर्मा के घर से और तीसरा पुलिस के हत्थे चढ़ा। अब तक 4 बदमाश गिरफ्तार, जबकि मुख्य सरगना फरार है।
घटना के बाद गांव को छावनी में बदल दिया गया है। एसपी विजय अग्रवाल और एसडीओपी अलेक्जेंडर कीरो मौके पर मौजूद हैं। तलाशी अभियान जारी है। गांव में डर और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।