Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Aug, 2025 12:44 PM

प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में हाथी का आतंक बढ़ता जा रहा है
शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में हाथी का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीती रात हाथी नगर और हाईवे तक पहुंच गया और एक कच्चे घर में तोड़फोड़ कर दी। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस और वन विभाग ने मोर्चा संभालते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। फिलहाल वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है और लगातार गश्त की जा रही है।
ब्यौहारी नगर और आसपास के इलाके इन दिनों हाथी की दहशत से सहमे हुए हैं। देर रात हाथी शहडोल-रीवा मार्ग पर पहुंच गया और वन विहार ढाबा व एमपीटी रेस्टोरेंट के पास देखा गया। इस दौरान उसने एक कच्चे घर में घुसकर तोड़फोड़ मचा दी। घटना की खबर फैलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराया।
वन विभाग ने इलाके में अलर्ट जारी करते हुए जगह-जगह मुनादी कराई है। लोगों को अंधेरे में बाहर न निकलने, खेतों में देर रात तक काम न करने और हाथी को उकसाने जैसी हरकतों से बचने की सलाह दी जा रही है। कई ग्रामीण रातभर जागकर चौकसी करते रहे। वहीं वन विभाग की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं ताकि हाथी की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।