शहडोल के ब्यौहारी में हाथी का आतंक: कच्चे घर में तोड़फोड़, शहडोल-रीवा मार्ग घंटों बंद

Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Aug, 2025 12:44 PM

people are troubled by elephant terror in shahdol

प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में हाथी का आतंक बढ़ता जा रहा है

शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में हाथी का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीती रात हाथी नगर और हाईवे तक पहुंच गया और एक कच्चे घर में तोड़फोड़ कर दी। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस और वन विभाग ने मोर्चा संभालते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। फिलहाल वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है और लगातार गश्त की जा रही है।

PunjabKesariब्यौहारी नगर और आसपास के इलाके इन दिनों हाथी की दहशत से सहमे हुए हैं। देर रात हाथी शहडोल-रीवा मार्ग पर पहुंच गया और वन विहार ढाबा व एमपीटी रेस्टोरेंट के पास देखा गया। इस दौरान उसने एक कच्चे घर में घुसकर तोड़फोड़ मचा दी। घटना की खबर फैलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराया।

वन विभाग ने इलाके में अलर्ट जारी करते हुए जगह-जगह मुनादी कराई है। लोगों को अंधेरे में बाहर न निकलने, खेतों में देर रात तक काम न करने और हाथी को उकसाने जैसी हरकतों से बचने की सलाह दी जा रही है। कई ग्रामीण रातभर जागकर चौकसी करते रहे। वहीं वन विभाग की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं ताकि हाथी की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!