Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Aug, 2025 03:05 PM

मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले के बदरवास थाना इलाके में बुधवार तड़के नेशनल हाईवे-46 पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले के बदरवास थाना इलाके में बुधवार तड़के नेशनल हाईवे-46 पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ब्यावरा से गोरखपुर की ओर जा रहा प्याज से भरा ट्रक अचानक पलट गया।
ट्रक चालक नाहर सिंह के मुताबिक, सुबह करीब चार बजे एक राहगीर अचानक सड़क के बीचों-बीच आ गया। उसे टक्कर से बचाने के लिए उन्होंने तुरंत स्टीयरिंग मोड़ी, लेकिन इसी दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक किनारे पलट गया। गनीमत रही कि चालक को कोई चोट नहीं आई।
हादसे के बाद ट्रक में भरी प्याज की बोरियां सड़क पर बिखर गईं, जिससे हाईवे के एक हिस्से पर लंबा जाम लग गया। आसपास मौजूद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची और बोरियों को हटवाकर यातायात को सुचारू किया।