Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Aug, 2025 04:31 PM

ज़िले के चापड़ा-बागली मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई।
देवास। ज़िले के चापड़ा-बागली मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। बाइक सवार दो युवक, सड़क किनारे खड़े सरियों से लदे मिनी ट्रक से टकरा गए। जोरदार टक्कर में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकेश पुत्र मोहनलाल (40) और लोकेश पुत्र जयपाल (26), निवासी ग्राम निमलाय, शुक्रवार रात बाइक से चापड़ा से बागली की ओर जा रहे थे। रास्ते में घना अंधेरा होने के कारण उनकी बाइक नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक में जा घुसी। ट्रक में लोहे के सरिए भरे थे।
गंभीर चोटों के बाद अस्पताल में दम तोड़ा
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तुरंत बागली अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंपे गए
सूचना पर कमलापुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। शनिवार सुबह बागली शासकीय अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजनों को दे दिए गए।
ट्रक चालक फरार, मामला दर्ज
प्रारंभिक जांच में पता चला कि ट्रक बिना किसी चेतावनी संकेत के सड़क किनारे खड़ा था, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजनों ने दोषी चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।