Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Aug, 2025 04:19 PM

मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चौक बाजार स्थित हटवारा मोहल्ले की है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिससे हादसे की पूरी सच्चाई सामने आ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बाइक सवार को पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही संतुलन बिगड़ गया और पीड़ित बाइक सवार बगल से गुजर रहे ट्रैक्टर से जा टकराया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि हादसे की वजह पीछे से टक्कर मारने वाले बाइक सवार की लापरवाही रही, जो अब इस मामले में दोषी माना जा रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।