Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Aug, 2025 03:46 PM

जिले की त्योथर तहसील के टिकरी गांव में सोमवार सुबह उस समय दहशत का माहौल बन गया
रीवा। (गोविंद बघेल): जिले की त्योथर तहसील के टिकरी गांव में सोमवार सुबह उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब गांव में एक खेत में विशालकाय अजगर देखे जाने की खबर फैली। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण अजगर अपने प्राकृतिक आवास से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंच गया था।
ग्रामीणों के अनुसार, अजगर ने एक बिल्ली को निगल लिया था। जैसे ही गांव में शोर मचा, अजगर को देखने के लिए भीड़ मच गई। अजगर ने बिल्ली को बाहर उगल दिया, लेकिन तब तक बिल्ली की मौत हो चुकी थी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणो ने अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया और जंगल में छोड़ा।
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। लगातार बारिश के कारण जंगली जानवरों का इस तरह रिहायशी इलाकों में प्रवेश अब आम होता जा रहा है, जो आमजन की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय बन गया है।