Edited By meena, Updated: 28 Jul, 2025 07:37 PM

गुना जिले की महौर ग्राम पंचायत के खुशालपुर गांव में तेज बारिश के चलते प्राचीन पुलिया के बह जाने से ग्रामीणों को भारी...
गुना (मिस्बाह नूर) : गुना जिले की महौर ग्राम पंचायत के खुशालपुर गांव में तेज बारिश के चलते प्राचीन पुलिया के बह जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संपर्क मार्ग टूटने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया, जिससे नाराज ग्रामीणों ने सोमवार सुबह मावन के पास अशोकनगर रोड पर चक्काजाम कर दिया। करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। मौके पर पहुंचे एसडीएम शिवानी पाठक, तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा और टीआई अनूप भार्गव ने ग्रामीणों को समझाइश दी और बारिश थमते ही वैकल्पिक मार्ग बनाए जाने का आश्वासन दिया। प्रशासन की ओर से करोंद-पहाड़िया मार्ग पर अस्थाई रास्ता बनाए जाने की बात कही गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले पुलिया की मरम्मत कराई गई थी, लेकिन इस बार की तेज बारिश में पुलिया के पाइप और सड़क दोनों बह गए। इससे न केवल गांव का मुख्य मार्ग टूट गया, बल्कि बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और शासकीय सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं। सोमवार को एक बुजुर्ग आटे का कट्टा लेकर टूटी पुलिया पार करते हुए देखे गए।

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले इसी पुलिया से एक महिला बह गई थी, जिसकी लाश दो दिन बाद कमलापुर के पास मिली थी। वर्ष 2023 में भी इसी मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया था और प्रशासन के आश्वासन के बाद ही शाम 5 बजे मतदान शुरू हुआ था। ग्रामीणों ने दोहराया कि जब तक स्थायी समाधान नहीं होता, वे आंदोलन जारी रखेंगे।