Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Jul, 2025 10:23 AM

मध्य प्रदेश के गुना जिले के बमोरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत सनवाड़ा के अंतर्गत ग्राम चंदेरा में एक बेहद मार्मिक और चिंताजनक घटना सामने आई है।
गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के बमोरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत सनवाड़ा के अंतर्गत ग्राम चंदेरा में एक बेहद मार्मिक और चिंताजनक घटना सामने आई है। गांव के निवासी मंगल सिंह यादव के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार अत्यंत बदहाल और असुविधाजनक परिस्थितियों में किया गया, जिससे गांववासियों की पीड़ा और प्रशासन की उदासीनता उजागर हुई।
गांव में न तो किसी प्रकार का मुक्तिधाम है, न ही छांव या वर्षा से बचाव के लिए कोई टीन शेड। अंतिम संस्कार के लिए समतल ज़मीन तक उपलब्ध नहीं है। लगातार हो रही बारिश के कारण चारों ओर कीचड़ और पानी जमा हो गया था, और परिजनों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। अंतिम संस्कार बरसते आसमान के नीचे, कीचड़ में खड़े होकर किया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सरकारी योजनाएं और घोषणाएं केवल कागज़ों पर सीमित रह गई हैं, जबकि ज़मीनी स्तर पर गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।
इस घटना ने न केवल ग्रामीणों को व्यथित किया है, बल्कि यह प्रशासनिक व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है। ग्रामवासी मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द गांव में एक समुचित मुक्तिधाम और उससे जुड़ी बुनियादी सुविधाओं का निर्माण कराया जाए, ताकि भविष्य में किसी और परिवार को ऐसी पीड़ा से न गुजरना पड़े।