Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Jul, 2025 12:19 PM

बुनियादी स्कूल के पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव खुले नाले में मोटरसाइकिल सहित मिला है,
भिंड। (देवेश चतुर्वेदी): मध्य प्रदेश के भिंड जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के बुनियादी स्कूल के पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव खुले नाले में मोटरसाइकिल सहित मिला है, शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
बताया जा रहा है कि तलाशी लेने पर उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से शव की पहचान राहुल यादव 30 वर्ष निवासी ग्राम मदनपुरा पोस्ट जौरी ब्राह्मण के रूप में हुई। मृतक राहुल घटना स्थल के नजदीक ही किराए के मकान में रह रहा था।
कयास लगाए जा रहे हैं कि मोटरसाइकिल से देर रात आते समय ये हादसा हुआ। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।