उफनते नाले से चप्पल को निकालने के चक्कर में चली गई युवक की जान, पैर फिसलने के बाद सीधे नदी में गिरा

Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Jul, 2025 05:08 PM

a young man got washed away in seoni and died

बारिश का मौसम जहां एक तरफ राहत लेकर आता है, वहीं दूसरी तरफ लापरवाही और मस्ती कभी-कभी मौत का कारण भी बन जाती है

सिवनी। (अब्दुल काबिज़ खान): बारिश का मौसम जहां एक तरफ राहत लेकर आता है, वहीं दूसरी तरफ लापरवाही और मस्ती कभी-कभी मौत का कारण भी बन जाती है। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक युवक महज़ एक चप्पल की वजह से पानी की तेज़ धार में बह गया। यह घटना परेवा खोह... सिवनी जिले के एक मशहूर पर्यटन स्थल की है। आयुष यादव, जो अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था। बारिश से उफनते नाले में अचानक आयुष की चप्पल फिसल गई। वो उसे पकड़ने की कोशिश करता रहा।

लकड़ी से पानी में चप्पल को खींचने की नाकाम कोशिश करते-करते वो खुद पानी में फिसल गया। सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि उसके दोस्त जो वीडियो बना रहे थे। उसे बचाने की बजाय तमाशा देखते रहे, पत्थर फेंकते रहे...और आयुष बहता चला गया। घटना के कुछ घंटों बाद गोताखोरों की मदद से युवक का शव नदी से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

PunjabKesariथाना प्रभारी पूजा चौकसे ने बताया कि मामले की जांच जारी है।" ऐसे हादसे एक सबक हैं कि बारिश में मस्ती ठीक है, लेकिन ज़रा सी लापरवाही... ज़िंदगी भर का पछतावा बन सकती है। रील्स के चक्कर में रीयल ज़िंदगी ना गंवाएं।" "सेल्फी और रील्स के चक्कर में जान से हाथ न धोएं और पर्यटन स्थलों पर सतर्क रहें सुरक्षित रहें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!