छतरपुर में नहीं थम रही बारिश ! किसान नहीं कर पा रहे बोवनी, उफान पर नदी-नाले, कई गांवों का संपर्क टूटा

Edited By meena, Updated: 12 Jul, 2025 12:59 PM

chhatarpur rain is not stopping farmers are not able to sow

छतरपुर जिले में लगातार हो रही बारिश अब जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित करने लगी है...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले में लगातार हो रही बारिश अब जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित करने लगी है। एक ओर जहां जिले के तमाम नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, जिससे कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है, तो वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण किसानों की बोवनी (बुवाई) भी नहीं हो पा रही है। कई स्थानों पर खेतों में जलभराव होने से फसलों को नुकसान होने की भी जानकारी मिली है। इस साल के मौसम से किसानों में निराशा छाई हुई है।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि जिले में करीब एक सप्ताह से हर रोज बारिश हो रही है। जिले की धसान, केन, उर्मिल, पुखराव सहित अन्य छोटे-बड़े नाले उफान पर हैं। शुक्रवार को सटई क्षेत्र के झमटुली गांव में बेहर मोहल्ले का नाला उफान पर होने से देवगांव, देवरा, बिजावर और अमानगंज को जोडऩे वाला मार्ग बंद हो गया। इससे ग्रामीणों को आवश्यक सामान लाने और आपातकालीन सेवाओं, जैसे अस्पताल पहुंचने में भारी कठिनाई हुई। वहीं दूसरी ओर पुखराव नदी का अस्थाई पुल बह गया जिससे खरयानी, पलकौंहा, ढोंढऩ आदि गांवों का संपर्क कट गया। लगातार बारिश ने न केवल किसानों की आजीविका को प्रभावित किया है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन और दैनिक जीवन को भी ठप कर दिया है।

PunjabKesari

किसानों की बोवनी रुकी, फसलों को नुकसान

लगातार बारिश ने किसानों के लिए भी मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। जिले के अधिकांश किसानों ने बताया कि इस वर्ष मानसून की शुरुआत से ही अत्यधिक वर्षा के कारण खेतों में जलभराव हो गया है। तालाब और नाले लबालब भर गए हैं, जिससे खेतों में पानी निकासी की समस्या पैदा हो गई है।

पठादा गांव के किसान छोटू यादव ने बताया कि इस बार बारिश इतनी ज्यादा हो रही है कि खेतों में बोवनी शुरू ही नहीं हो पाई है। वहीं रौरा गांव के किसान राजू यादव ने बताया कि उनके गांव में थोड़ी-बहुत बुवाई हुई थी लेकिन लगातार हो रही बारिश से फसल खराब होने की संभावना बन रही है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!