Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Jul, 2025 03:34 PM

: मध्य प्रदेश के पन्ना में मॉनसून की पहली जोरदार बारिश ने हरसा-बगौहा नाले को विकराल रूप दे दिया है।
पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना में मॉनसून की पहली जोरदार बारिश ने हरसा-बगौहा नाले को विकराल रूप दे दिया है। नाले में उफान आने से आज यहां बेहद भयावह और दिल दहला देने वाला मंजर देखने को मिला, जहां लोग अपनी जान जोखिम में डालकर उफनते पानी को पार करने को मजबूर थे। इस दौरान, पानी के तेज बहाव में एक गाय देखते ही देखते बह गई, जिसने स्थिति की गंभीरता को और बढ़ा दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नाले में पानी का बहाव इतना तेज था कि वह किसी को भी बहा ले जाने की क्षमता रखता था। इसके बावजूद, लोग जान हथेली पर रखकर नाला पार करने की कोशिश कर रहे थे। कई जगहों पर तो लोग अपनी बाइक को कंधों पर उठाकर या धकेलते हुए नाला पार करते नजर आए। यह दृश्य बेहद खतरनाक था, क्योंकि जरा सी चूक भी बड़े हादसे का सबब बन सकती थी।
इसी दौरान, एक दर्दनाक घटना कैमरे में कैद हो गई। नाले को पार करने की कोशिश कर रही एक गाय पानी के तेज बहाव में बह गई। देखते ही देखते वह उफनते पानी में ओझल हो गई। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए एक चेतावनी थी कि प्रकृति की ताकत के आगे उनकी कोशिशें कितनी छोटी हैं।