Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Aug, 2025 05:27 PM

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला को उसके ही प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर पहले हवस का शिकार बनाया और फिर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपियों ने लाश को बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया था। घटना के 24 दिन बाद जब पुलिस ने छानबीन की, तब जाकर महिला का कंकाल बरामद हो सका।
कैसे हुआ खौफनाक वारदात का खुलासा
मामला कोरबी चौकी क्षेत्र का है। 35 वर्षीय महिला राशन लेने घर से निकली थी, तभी उसका अफेयर चल रहे आरोपी उमेंद्र प्रसाद बिंझिया (45) ने उसे घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठा लिया। लेकिन घर ले जाने के बजाय वह महिला को सुनसान जंगल की ओर ले गया।
जंगल में पहले से मौजूद उसके साथी संतराम उर्फ छोटू (28) और गुलाम सिंह ने मिलकर महिला से गैंगरेप किया। महिला ने जब इस घिनौनी करतूत की शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो तीनों घबरा गए। इसके बाद आरोपियों ने गमछे से गला दबाकर महिला की हत्या कर दी।
24 दिन तक छिपा रहा राज
वारदात को छिपाने के लिए महिला की लाश को बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया गया। परिजनों के लगातार दबाव और पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी आखिरकार टूट गया और वारदात का राज खोल दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नाले से महिला का कंकाल बरामद किया।
आरोपियों पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने मुख्य आरोपी उमेंद्र प्रसाद और उसके दोस्त संतराम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी गुलाम सिंह अभी भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
गांव में दहशत और आक्रोश
इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस व्यक्ति पर महिला ने भरोसा किया, उसी ने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी जिंदगी छीन ली। लोग आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।