Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Aug, 2025 01:04 PM

दतिया जिले के इंदरगढ़ क्षेत्र के अहरोनी गांव में शनिवार रात 45 वर्षीय महिला प्रेमवती जाटव को सोते समय सांप ने काट लिया।
दतिया। अंधविश्वास एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। दतिया जिले के इंदरगढ़ क्षेत्र के अहरोनी गांव में शनिवार रात 45 वर्षीय महिला प्रेमवती जाटव को सोते समय सांप ने काट लिया। गंभीर स्थिति के बावजूद परिवारजन उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की बजाय गांव के एक झाड़-फूंक करने वाले के पास ले गए।
परिजनों ने पहले महिला को नीम के पत्ते खिलाए और फिर तांत्रिक के पास पहुंचाया, जहां जड़ी-बूटियां खिलाने के बाद कुछ देर तक हालात सामान्य नजर आए। इसे देखकर परिवार उसे घर वापस ले आया।
लेकिन रविवार दोपहर उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। हड़बड़ाए परिजन उसे ग्वालियर के निजी अस्पताल लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बाद में शव को इंदरगढ़ अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया और जांच शुरू कर दी है। यह मामला अंधविश्वास के खतरनाक असर की ओर इशारा करता है, जहां झाड़-फूंक के चक्कर में कीमती जान गंवानी पड़ी।