सागर में मचा हड़कंप: दूध डेयरी में घुसा 5 फीट लंबा सांप, फ्रिज के पीछे मिला

Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Aug, 2025 11:31 AM

a snake appeared in a milk dairy in sagar

सागर के शिवाजी वार्ड स्थित गुलाब कॉलोनी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक डेयरी के भीतर अचानक करीब पांच फीट लंबा सांप दिखाई दिया।

सागर। मध्य प्रदेश के सागर के शिवाजी वार्ड स्थित गुलाब कॉलोनी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक डेयरी के भीतर अचानक करीब पांच फीट लंबा सांप दिखाई दिया। सांप को देख दुकान संचालक घबरा गया और फौरन बाहर निकलकर स्नेक कैचर को बुला लिया। मौके पर पहुंचे विशेषज्ञ असद खान ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया। थोड़ी देर की मशक्कत के बाद उन्होंने सांप को फ्रिज के पीछे से पकड़कर सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

मेंढक खाने के बाद छिप गया था

असद खान ने बताया कि यह सांप पहले से ही एक मेंढक निगल चुका था। इसी कारण वह सुस्त होकर ठंडी जगह की तलाश में फ्रिज के पीछे जा छिपा। पकड़े गए सांप की पहचान ‘घोड़ा पछाड़’ प्रजाति के रूप में हुई है। यह जहरीला नहीं होता, लेकिन अपने आकार और गति की वजह से लोगों को डरा देता है।

PunjabKesariबरसात और उमस में बढ़ रही सक्रियता

स्नेक कैचर ने बताया कि इस मौसम में उमस और नमी बढ़ने से सांप सहित कई जीव-जंतु अपने बिलों से निकलकर ठंडी जगहों की ओर चले जाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि घरों और दुकानों में नियमित सफाई रखें, अंधेरे व गीले कोनों में सतर्क रहें और रात में चलते समय टॉर्च का इस्तेमाल करें। किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत विशेषज्ञों को जानकारी दें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!