Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Aug, 2025 01:18 PM

मध्य प्रदेश के सीहोर ज़िले के वांद्रियाहाट गाँव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक घटना घटी।
सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर ज़िले के वांद्रियाहाट गाँव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक घटना घटी। सोते समय 6 वर्षीय वेदिका सोलंकी को सांप ने डस लिया। परिजन उसे तुरंत ज़िला अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
परिवार के मुताबिक, बच्ची अपने घर में सो रही थी तभी अचानक सांप ने हमला कर दिया। डंस लगते ही हड़कंप मच गया और उसे इलाज के लिए ले जाया गया, मगर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वेदिका के पिता जीवन सिंह सोलंकी ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।