Edited By Himansh sharma, Updated: 15 Aug, 2025 01:45 PM

मैहर के रामनगर थाना इलाके के कंदवारी गांव में एक स्कूल के चपरासी की रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया है।
मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर के रामनगर थाना इलाके के कंदवारी गांव में एक स्कूल के चपरासी की रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय संतोष रावत के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक, संतोष रावत 12 अगस्त की सुबह स्कूल ड्यूटी के लिए निकले थे, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी।
बीती 13 और 14 अगस्त की दरमियानी रात, कंदवारी गांव के पास स्थित जंगल में मुख्य सड़क से लगभग 100 मीटर अंदर उनका शव बरामद हुआ। पुलिस को मौके पर शव को घसीटकर लाने के निशान मिले, जिससे यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए अमरपाटन सिविल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में डर का माहौल है और ग्रामीण हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।