Edited By Vikas Tiwari, Updated: 31 Aug, 2025 08:29 PM

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां फिटिंगपारा गांव में तीन आरोपियों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान सुजीत खलखो के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह बेहद चौंकाने वाली है। मृतक का...
रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां फिटिंगपारा गांव में तीन आरोपियों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान सुजीत खलखो के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह बेहद चौंकाने वाली है। मृतक का कुत्ता आरोपियों को देखकर भौंकने लगा था, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ।
ये खबर भी पढ़ें - बिजली विभाग के अधिकारी ने टीचर के खाते से उड़ाए लाखों रुपए! थाने पहुंचा शिक्षक, सच्चाई पता चली तो उड़ गए होश
जानकारी के मुताबिक, सुजीत बीती रात अपने चाचा के साथ खाना खाकर लौट रहा था। तभी तीनों आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने कुल्हाड़ी से वार कर सुजीत की हत्या कर दी, जबकि बचाने की कोशिश में चाचा सुरेश मिंज भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी की पहले से ही सुजीत से रंजिश थी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।