खरगोन में मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, नाले में बाइक समेत बहा व्यक्ति

Edited By meena, Updated: 30 Aug, 2025 04:52 PM

torrential rain broke records in khargone conditions worsened

खरगोन जिले में बीती रात हुई मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी है...

खरगोन (रामेश्वर बड़ोले) : खरगोन जिले में बीती रात हुई मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी है। लगातार 6 घंटे तक हुई तेज बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। भू-अभिलेख कार्यालय के मुताबिक, महज़ 6 घंटे में 6 इंच बारिश दर्ज की गई, जो इस मानसून सीजन की अब तक की सबसे भारी बारिश है।

PunjabKesari

बारिश का कहर इतना जबरदस्त था कि जिले की नदियां और नाले उफान पर आ गए। इसी दौरान, मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर मांगरुल रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, एक अधेड़ व्यक्ति तेज बहाव वाले नाले को पार करते वक्त बह गया। सुबह तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। उसकी बाइक नाले के किनारे लावारिस हालत में मिली।

PunjabKesari

सूचना मिलने पर एसडीएम बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे। सर्च ऑपरेशन के बाद शनिवार दोपहर 12 बजे अधेड़ का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान 50 वर्षीय हरिराम भालसे, निवासी मांगरुल, के रूप में हुई है। हरिराम खरगोन की एक जूता-चप्पल दुकान में काम करते थे। हादसा उस वक्त हुआ, जब वे काम से लौट रहे थे। खरगोन प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान नदियों और नालों को पार करने से बचें, और सतर्क रहें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!