Edited By meena, Updated: 13 Jan, 2026 12:31 PM

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र में इंदौर से खरगोन आ रही एक यात्री बस में हुई मामूली कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया। बताया गया कि बस में सफर के दौरान मुस्लिम युवक की एक महिला...
खरगोन (रामेश्वर बड़ोले) : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र में इंदौर से खरगोन आ रही एक यात्री बस में हुई मामूली कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया। बताया गया कि बस में सफर के दौरान मुस्लिम युवक की एक महिला के पैर पर गलती से हिंदू समाज के युवक का पैर लग गया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और आरोप है कि वर्ग विशेष के कुछ युवकों ने हिंदू समाज के युवक के साथ मारपीट कर दी।
बस के कसरावद पहुंचते ही भड़का आक्रोश
घटना की जानकारी मिलते ही जैसे ही यात्री बस कसरावद पहुंची, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। कार्यकर्ताओं ने बस को रोक लिया और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

टीआई के फैसले पर बढ़ा विवाद
बताया जा रहा है कि कसरावद टीआई राजेंद्र बर्मन द्वारा यात्री बस को आगे जाने देने के फैसले के बाद विवाद और गहरा गया। इससे नाराज हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने चक्काजाम कर दिया और टीआई को निलंबित करने की मांग पर अड़ गए। चक्काजाम के चलते मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात को डायवर्ट करना पड़ा।

पुलिस बल तैनात, समझाइश जारी
स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तीतर-बितर करना पड़ा। मामला बढ़ता देख एएसपी शकुंतला रुहल, एसडीपीओ श्वेता शुक्ला सहित आसपास के थानों के टीआई और अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचे। अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने में जुटे हैं और फिलहाल क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है।