Edited By Himansh sharma, Updated: 15 Jan, 2026 12:53 PM

जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत नकटा नाला के पास मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया।
सीधी। (सूरज शुक्ला): जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत नकटा नाला के पास मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। सीधी से रीवा जा रही कृष्णा ट्रेवल्स की बस और रीवा की ओर से सीधी आ रही एक बाइक के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा शाम करीब 7 बजकर 11 मिनट पर हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों सवार उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना आसपास मौजूद राहगीरों ने तत्काल डायल 112 पर दी, जिसके बाद करीब 10 मिनट के भीतर पुलिस सहायता दल मौके पर पहुंचा। गंभीर रूप से घायल एक युवक को तुरंत जिला अस्पताल सीधी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे में शामिल बस कृष्णा ट्रेवल्स की बताई जा रही है, जिसका पंजीयन क्रमांक MP-17 P-1250 है। बस सीधी से रीवा की ओर जा रही थी। पुलिस ने एहतियातन बस को जब्त कर पुलिस निगरानी में सुरक्षित खड़ा करा दिया है।
समाचार लिखे जाने तक बाइक सवार मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं और आसपास के थानों को भी सूचना भेजी गई है।घटना की जानकारी मिलते ही जमोड़ी थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह एक गंभीर सड़क दुर्घटना प्रतीत हो रही है, हालांकि हादसे के वास्तविक कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस सड़क की स्थिति, वाहनों की गति और संभावित लापरवाही समेत सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।