Edited By Desh sharma, Updated: 08 Jan, 2026 11:31 PM

MP के जिला हरदा से एक दिल को दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी है। इस दिल झकझोर कर रख देने वाली वारदात में एक महिला से 5 लोगों ने रातभर गैंगरेप को अंजाम दिया।
(हरदा): MP के जिला हरदा से एक दिल को दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी है। इस दिल झकझोर कर रख देने वाली वारदात में एक महिला से 5 लोगों ने रातभर गैंगरेप को अंजाम दिया।
सिराली थाना क्षेत्र में रहने वाली आदिवासी महिला के साथ हदें पार
जानकारी के मुताबिक जिले के सिराली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक आदिवासी महिला के साथ 5 दरिंदों ने हदें पार की और इलाके में दहशत फैला दी। एक ढाबा मालिक ने अपने चार साथियों ने महिला को काम के बहाने बुलाकर रातभर घिनौना काम किया। पाचों दरिदें रातभर महिला से गैंगरेप करते रहे ।
काम के बहाने ढाबे पर बुलाया फिर जबरन शराब पिलाई
किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद महिला ने सिराली थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। हिला देने वाली वारदात की जानकारी मिलने के बाद एसपी, एसडीओपी ने पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल का जायजा लिया है। हालांकि पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए ढाबा संचालक और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ढाबा संचालक सहित पांच लोगों ने पूरी रात किया गैंगरेप
पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आपबीती सुनाई है। महिला ने कहाकि खूदिया गांव के पास स्थित ढाबे का संचालक मंगलवार शाम को उसे ढाबे पर काम करने के बहाने अपने साथ ले गया था। महिला जब ढाबे पर पहुंची तो उसने देखा कि उसके चार साथी वहां पहले ही शराब के नशे में थे । महिला ने काम के लिए पूछा तो उसके साथ जबरदस्ती की गई। पहले तो पांचों लोगों ने पकड़कर उसे जबरन शराब पिलाई। शराब पिलाने के बाद पाचों उसे उठाकर ढाबे के पास बनी झोपड़ी में ले गए। पाचों दरिंदो ने पूरी रात उसके साथ रेप किया । महिला का कहना है कि सुबह उसे होश आया तो वह किसी तरह वहां से भागी ।
महिला दरिंदों के चुंगल से छूटकर घर पहुंची और अपने भाई को सारी बात बताई। भाई ने 112 डायल कर पुलिस को बुलाने को कहा। पुलिस को महिला ने सारी वारदात के बारे में बताया। लिहाजा पुलिस ने आरोपी ढाबा मालिक और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। तीन दरिदों को पुलिस तलाश कर रही है। इस वारदाता के बाद इलाके में हड़कंप है।