26 साल की टीचर के प्यार में पड़ गया छात्र, साड़ी पहनकर आई तो कर दिया गंदा कमेंट, शिकायत की तो कर डाला ये कांड?

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 19 Aug, 2025 07:01 PM

a student madly in love with a 26 year old teacher did such a thing

18 वर्षीय सूर्यांश कोचर, एक्सीलेंस स्कूल का छात्र था। वह अपनी 26 वर्षीय टीचर से एकतरफा मोहब्बत करता था। 15 अगस्त को स्कूल के कार्यक्रम में जब टीचर साड़ी पहनकर आईं, तो उसने आपत्तिजनक कमेंट कर दिया। नाराज टीचर ने तुरंत उसकी शिकायत स्कूल में कर दी। यही...

नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक छात्र ने अपनी महिला टीचर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। वजह थी उसका एकतरफा प्यार और शिकायत से उपजा गुस्सा।

PunjabKesari, one sided love, narsinghpur news, affair with teacher, affair between teacher and student, crime

प्यार की जिद और पागलपन की हद
18 वर्षीय सूर्यांश कोचर, एक्सीलेंस स्कूल का छात्र था। वह अपनी 26 वर्षीय टीचर से एकतरफा मोहब्बत करता था। 15 अगस्त को स्कूल के कार्यक्रम में जब टीचर साड़ी पहनकर आईं, तो उसने आपत्तिजनक कमेंट कर दिया। नाराज टीचर ने तुरंत उसकी शिकायत स्कूल में कर दी। यही बात सूर्यांश के दिल में जहर बन गई।

इसे भी पढ़ें -  ईसाइयों की प्रार्थना सभा में धर्मांतरण? अवैध चर्च पर चला बुलडोजर, दो पादरी को किया गिरफ्तार

शिकायत से निकला बाहर, गुस्से में पहुंचा टीचर के घर
स्कूल प्रिंसिपल ने उसकी हरकतों और लगातार आती शिकायतों के चलते उसे स्कूल से निकाल दिया। बताया जाता है कि वह अपने से उम्र में बड़े लोगों के साथ रहता था और अक्सर अजीब व्यवहार करता था। सोमवार को उसने पेट्रोल की बोतल उठाई और सीधे अपनी टीचर के घर जा पहुंचा। बिना सोचे-समझे उसने पेट्रोल उन पर उड़ेल दिया और आग लगा दी। वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया।

स्कूल में पहले ही खराब थी युवक की छवि
स्कूल प्रशासन के मुताबिक सूर्यांश क्लास 9वीं में दर्ज था, लेकिन पढ़ाई 12वीं बायोलॉजी में कर रहा था। उसकी तबीयत अक्सर खराब रहती थी। कुछ दिन पहले वह जयपुर जाने की बात कहकर अचानक गायब भी हो गया था। इन सब वजहों से स्कूल में उसकी छवि बिगड़ चुकी थी।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। टीचर का इलाज जारी है और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें- मिल गई अर्चना तिवारी! 12 दिन की गुमशुदगी, रहस्यमयी सफर और अचानक बरामदगी, आखिर कहां थी सिविल जज एस्पिरेंट?

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!