खरीफ 2025–26 में किसानों को बड़ी राहत: CG में तुअर, उड़द, मूंग, सोयाबीन व मूंगफली की MSP पर खरीद को मंजूरी

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 05 Jan, 2026 06:31 PM

msp support for farmers chhattisgarh to procure pulses and oilseeds under pss

खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के लिए छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार ने राज्य में दलहन एवं तिलहनी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद के लिए मूल्य समर्थन योजना (PSS) लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह): खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के लिए छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार ने राज्य में दलहन एवं तिलहनी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद के लिए मूल्य समर्थन योजना (PSS) लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

भारत सरकार के ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर इस निर्णय की जानकारी दी। पत्र के अनुसार छत्तीसगढ़ में MSP पर 21,330 मीट्रिक टन तुअर, 25,530 मीट्रिक टन उड़द, 240 मीट्रिक टन मूंग, 4,210 मीट्रिक टन सोयाबीन और 4,210 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन फसलों की खरीद मूल्य समर्थन योजना के तहत MSP पर की जाएगी, जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा और उन्हें फसल औने-पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने केंद्र सरकार के इस फैसले के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों के हितों की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि MSP पर खरीद की सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएंगी, ताकि किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके। इस निर्णय से राज्य में दलहन एवं तिलहन उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!