Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Jul, 2025 01:45 PM

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पिछोर - दिनारा रोड़ पर एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पिछोर - दिनारा रोड़ पर एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई और खाई में गिर गई, इस हादसे में कार चला रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना मंगलवार देर रात की है, सूचना पर पिछोर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। युवक का नाम जितेंद्र पाल था जो दिनारा झांसी की तरफ से पिछोर की तरफ जा रहा था। बताया जा रहा है कि जितेंद्र कार का ड्राइवर था जो मालिक के यहां कार रखने के लिए जा रहा था।
कार अचानक बेकाबू हो गई हो गई खाई में पलट गई, हादसा इतना भयानक था कि जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।