तेज रफ्तार का कहर, खेत से लौट रहे मजदूरों की पिकअप पलटी, 24 घायल,तीन की हालत नाजुक

Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Jul, 2025 04:34 PM

workers  pickup overturned 24 injured three in critical condition

खेत में दिनभर पसीना बहाकर घर लौट रहे मजदूरों की खुशियां लापरवाही के चलते एक पल में ही बिखर गईं।

खैरागढ़। (हेमंत पाल): खेत में दिनभर पसीना बहाकर घर लौट रहे मजदूरों की खुशियां लापरवाही के चलते एक पल में ही बिखर गईं। बुधवार शाम ग्राम बोरई के उदयपुर रोड मोड़ पर मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई। गाड़ी में 24 मजदूर सवार थे, जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया कि पिकअप चालक तेजी से गाड़ी चला रहा था और मोड़ पर ब्रेक नहीं लगाई। रफ्तार का कहर ऐसा टूटा कि पिकअप पलटी खा गई और मजदूरों के चीखने-चिल्लाने की आवाज दूर तक गूंज गई। 

PunjabKesariगांव के लोगों ने दौड़कर घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। घायल मजदूरों का आरोप है कि अस्पताल में रात में एक बार डॉक्टर ने देखा, इसके बाद कोई पूछने तक नहीं आया। बीएमओ और जिम्मेदार डॉक्टरों की गैरमौजूदगी ने इलाज में लापरवाही की पोल खोल दी है। सबसे बड़ी लापरवाही यह रही कि जिन गाड़ियों का काम सामान ढोने का है, उन्हीं में मजदूरों को भरकर लाया जा रहा था। 

ऐसे मालवाहक में सवारी कराना कानूनन गलत है और जान के लिए खतरा भी, लेकिन गांवों में यह आम बात बन गई है। इसी लापरवाही ने फिर एक हादसे को न्यौता दे दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मोड़ पर स्पीड ब्रेकर लगाने, घायल मजदूरों का अच्छे से इलाज कराने और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले चालक पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!