Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Jul, 2025 06:32 PM

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में छोला मंदिर क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग ने सुसाइड कर लिया।
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में छोला मंदिर क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग ने सुसाइड कर लिया। शनिवार की रात को चूहामार दवा खाने के बाद बुजुर्ग बेड पर ही लेटे रहे और खून की उल्टियां हुई तो परिजनों को पता चला तत्काल उनको अस्पताल ले जाया गया।
यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है बुजुर्ग की दो बेटे और दो बेटियां थी सभी की शादी हो चुकी है। वह बेटा और बहू और पत्नी के साथ रहते थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
परिजनों का कहना है कि बुजुर्ग ने घर में रखी चूहामार दवाई खाई है। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, बताया जा रहा है कि बुजुर्ग बीमारी से तंग आ गए थे और यह कदम उठा लिया। मृतक का नाम श्यामलाल प्रजापति है और उनकी उम्र 73 साल थी।