Edited By meena, Updated: 05 Jul, 2025 05:16 PM

मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है...
सागर : मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। आत्महत्या करने से पहले युवक ने लाइव आकर किसी युवती से प्यार होने का जिक्र किया। साथ ही साथ कहा कि किसी से प्यार नहीं करना चाहिए, अगर किसी के लिए तुम्हारे पास समय नहीं है। घटना के बाद युवक के परिजन गहरे सदमे हैं।
मृतक के भाई ने बताया कि उनके छोटे भाई राहुल अहिरवार का छतरपुर की एक यू ट्यूबर जानवी साहू से प्रेम संबंध थे। वह हमारे घर आती जाती थी और मृतक को घुमाने के लिए भी ले जाया करती थी। 2 जून को राहुल का जन्मदिन था तो वह घर आई थी और उज्जैन घुमाने ले गई थी।

इसी के बाद युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर आकर लाइव आकर मौत को गले लगा लिया। आत्म हत्या करने से पहले युवक ने किसी युवती से प्यार करने और उसके द्वारा शादी का झांसा देकर बाद में समय ना देने की बात कही है। परिजनों का आरोप है कि युवक की इंस्टा आई डी से live suside वाला वीडियो रहस्य तरीके से डिलीट कर दिया गया है। लेकिन मृतक के भाई ने उसे रिकॉर्ड कर लिया था। परिजनों ने मृतक की मौत तथा मृतक के लड़की के साथ वाले वीडियो सहित सभी साक्ष्य पुलिस को सौंप दिए हैं।

इस मामले को पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं शाहपुर थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आगे जो भी साक्ष्य मिलेंगे उनके हिसाब से नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।