बेहद मार्मिक, चाचा की मौत की खबर सुनकर आघात से भतीजे की दुखद मौत,चाचा की 13वीं पर भतीजे का अंतिम संस्कार

Edited By Desh sharma, Updated: 22 Dec, 2025 10:49 PM

nephew dies of shock after hearing news of uncle s death in sagar

आज के दौर में जहां रिश्तों में अपनापन और विश्वास लगातार खत्म होता जा रहा है, किसी पर भी भरोसा करना मुश्किल है, वहीं सागर से एक ऐसा मामला सामने आया है जो बताता है कि कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो दिल और आत्मा से जुड़े होते हैं।

(सागर): आज के दौर में जहां रिश्तों में अपनापन और विश्वास लगातार खत्म होता जा रहा है, किसी पर भी भरोसा करना मुश्किल है, वहीं सागर से एक ऐसा मामला सामने आया है जो बताता है कि कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो दिल और आत्मा से जुड़े होते हैं।

चाचा-भतीजे का सच्चा प्यार

मध्य प्रदेश के सागर से बेहद मार्मिक घटना सामने आई है, एक चाचा की मौत सुनकर भतीजे को ऐसा सदमा लगा कि वो भी दुनिया को छोड़कर परलोक सिधार गया। जानकारी के मुताबिक लंबी बीमारी के चलते शख्स  हीरालाल शर्मा की मौत हो गई थी, लेकिन  चाचा की मौत की खबर भतीजे सुधीर शर्मा को नहीं दी गई थी। लेकिन एक दिन किसी दोस्त ने सुधीर को उसके चाचा की मौत की बात बता दी। इस खबर को सुनकर  सुधीर की तबीयत बिगड़ गई। सुधीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

चाचा की मौत की खबर भतीजे से छिपाकर रखी

हीरा लाल शर्मा के  परिजनों का कहना है कि 8 दिसंबर को चाचा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।लेकिन चाचा की मौत की खबर भतीजे सुधीर शर्मा को नहीं दी गई थी क्योंकि सुधीर दिल का कमजोर था। कार्डियोलॉजिस्ट ने भी परिवार को इस बात से सुधीर शर्मा को न बताने की हिदायत दी थी।

दोस्त से फोन पर पता चली चाचा की मौत की खबर

इसी बात को समझते हुए घर वालों ने चाचा के निधन की खबर सुधीर को नहीं बताई। चाचा के साथ भतीजे सुधीर का दिल से गहरा प्रेम था।  इसलिए घरवाले सुधीर को इस खबर से दूर रख रहे थे लेकिन किसी दिन सुधीर शर्मा को उसके किसी मित्र ने फोन करके चाचा के निधन पर शोक प्रकट किया । सुधीर को विश्वास ही नहीं हुआ कि जिस चाचा से वो इतना प्यार करता था वो इस दुनिया को छोड़ जा चुका है। सुधीर को गहरा धक्का लगा और उसका देखते ही देखते तबीयत खराब हो गई।

चाचा हीरालाल शर्मा की तेरहवीं पर भतीजे का अंतिम संस्कार

सुधीर शर्मा घरवालों से चाचा की निधन की खबर छिपाने पर आक्रोशित हुए और दुखी होकर उदास हो गए। इसी दौरान उनका ब्लड प्रेशर लो होने लगा, पल्स रेट भी गिर गई। जल्दी से उनको इंदौर के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान सुधीर की मौत हो गई। सुधीर की जिस दिन जान खत्म हुई उसी दिन चाचा हीरालाल शर्मा की तेरहवीं थी।लिहाजा चाचा-भतीजे के इस प्यार और फिर अचानक हुई मौत से हर कोई दुखी है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!