Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Jul, 2025 03:50 PM

हरदा जिले में करणी सैनिकों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज करणी सेना और राजपूत सकल हिंदू समाज ने गुना में विरोध प्रदर्शन किया।
गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के हरदा जिले में करणी सैनिकों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज करणी सेना और राजपूत सकल हिंदू समाज ने गुना में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हरदा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बारिश के बीच करणी सेना और राजपूत सकल हिंदू समाज के सदस्य हाथों में काली पट्टी बांधकर गुना कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने हरदा प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान कुछ युवाओं ने मोहन सरकार मुर्दाबाद के भी नारे लगाए, लेकिन वरिष्ठ सदस्यों ने उन्हें तुरंत रोक दिया।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्होंने हरदा की घटना पर अपना विरोध दर्ज कराया। करणी सैनिकों ने आरोप लगाया कि हरदा में जीवन सिंह और उनके साथियों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया गया। उन्होंने बताया कि करणी सैनिक प्रशासन से बात करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। इतना ही नहीं, पुलिस पर हरदा के एक छात्रावास में घुसकर मासूम बच्चियों पर भी लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया गया। करणी सैनिकों ने बताया कि यह पूरा विवाद हरदा में एक व्यापारी द्वारा की गई करोड़ों की ठगी के विरोध प्रदर्शन से जुड़ा है।
उनका आरोप है कि हरदा प्रशासन ने कथित तौर पर जाति पूछकर राजपूत समाज और करणी सैनिकों पर हमला किया, जिसकी उन्होंने कड़ी निंदा की। प्रदर्शनकारी संगठनों ने हरदा कलेक्टर और एसपी को तत्काल हटाने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने हरदा जिला प्रशासन द्वारा राजपूत समाज के सुनील सिंह राजपूत और अन्य लोगों पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमों को वापस लेने की भी मांग की है।