Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Jul, 2025 11:04 AM

छात्राओं को डर था कि घायल बंदर कभी भी कक्षा में प्रवेश कर किसी को नुकसान पहुंचा सकता है।
गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले में कैंट स्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को उस समय आतंक का केंद्र बन गया जब एक कुत्ते और एक बंदर के बीच जमकर पहले तो कहासुनी हुई और उसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। इस झगड़े में कुत्ते ने परिसर में एक बंदर को बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के बाद कुछ अन्य बंदर भी स्कूल में घुस आए, जिससे छात्राओं में दहशत फैल गई और वे अपनी कक्षाओं से दूर खड़ी हो गईं। इस उत्पात के कारण मंगलवार को होने वाली नियमित प्रार्थना सभा भी रद्द करनी पड़ी।
घटना की जानकारी मिलते ही नगरपालिका के पार्षद तरुण सेन ने वन विभाग तथा नगर पालिका को सूचित किया। वन विभाग और नगर पालिका की टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल बंदर को रेस्क्यू किया और उसका इलाज कराया। इलाज के बाद, वन विभाग की टीम ने कुछ देर बाद बंदर को जंगल में छोड़ दिया है। इससे पहले हंगामे के चलते छात्राओं को अपनी-अपनी कक्षाओं के गेट बंद करके लगभग दो घंटे तक अंदर स्वयं को कैद रखना पड़ा।
छात्राओं को डर था कि घायल बंदर कभी भी कक्षा में प्रवेश कर किसी को नुकसान पहुंचा सकता है। स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षकों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल परिसर में कुत्तों का आतंक आए दिन की समस्या बन गई है। कुत्तों और बंदरों के कारण छात्राएं हमेशा दहशत में रहती हैं। उन्होंने नगर पालिका और वन विभाग से इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देने और स्थायी समाधान निकालने का आग्रह किया है।