Edited By meena, Updated: 27 Aug, 2025 06:43 PM

भिंड में भाजपा विधायक नरेंद्र कुशवाह द्वारा कलेक्ट्रेट के घेराव के मामले में राघौगढ़ विधायक और गुना कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयवर्धन सिंह...
गुना (मिस्बाह नूर) : भिंड में भाजपा विधायक नरेंद्र कुशवाह द्वारा कलेक्ट्रेट के घेराव के मामले में राघौगढ़ विधायक और गुना कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने सत्ताधारी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह हैरानी की बात है कि जब प्रदेश और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है, तो उसी सरकार के एक विधायक को अपनी मांगों के लिए कलेक्ट्रेट का घेराव करना पड़ रहा है।
जयवर्धन सिंह ने इस घटना के पीछे की मुख्य वजह खाद की कालाबाजारी को बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में खाद की कालाबाजारी हो रही है, जिससे किसान परेशान हैं। उन्होंने कहा, यह विडंबना है कि एक तरफ भाजपा के मंत्री बड़े-बड़े दावे करते हैं कि डीएपी की कोई कमी नहीं है, लेकिन चाहे भिंड के नरेंद्र कुशवाह हों या गुना के विधायक पन्नालाल शाक्य, सभी यह मानेंगे कि हर जिले में खाद की कमी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे ही किसी जिले में खाद पहुंचता है, सत्ताधारी पार्टी के दलाल उसकी कालाबाजारी शुरू कर देते हैं। इस वजह से आम किसान और उपभोक्ता तक खाद नहीं पहुंच पा रहा है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह घटना इस बात का प्रमाण है कि भाजपा सरकार अपनी ही नीतियों को लागू करने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि जब सत्ता में बैठे विधायक को ही अपनी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़े, तो यह सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाता है।