Edited By meena, Updated: 02 Aug, 2025 01:27 PM

रीवा की पुलिस ने ऐतिहासिक कार्रवाई करते हुए विंध्य के सबसे बड़े कोरेक्स तस्कर की 2 करोड़ 2 लाख की अचल संपत्ति फ्रीज़ की है...
रीवा (गोविंद सिंह) : रीवा की पुलिस ने ऐतिहासिक कार्रवाई करते हुए विंध्य के सबसे बड़े कोरेक्स तस्कर की 2 करोड़ 2 लाख की अचल संपत्ति फ्रीज़ की है। इसके लिए पहले चोरहटा थाना प्रभारी ने विभिन्न विभागों की मदद से प्रमाण एकत्रित करते हुए मुंबई स्थित सफेमा कोर्ट में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसके बाद ड्रग माफियाओं और तस्करों द्वारा नशे के कारोबार से अर्जित संपत्ति को फ्रीज़ करने वाली सफेमा कोर्ट ने विजय साहू उर्फ़ बुच्ची द्वारा नशे के कारोबार से अर्जित रीवा और कटनी स्थित करोडों की संपत्ति को फ्रीज करने का आदेश पारित कर दिया।
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सीएसपी डॉक्टर रितु उपाध्याय ने बताया कि वर्ष 2007 से नशे का कारोबार करने वाले विजय साहू उर्फ़ बुच्ची के विरुद्ध रीवा जिले में नशे की तस्करी से संबंधित लगभग 17 अपराध पंजीबद्ध हैं। वर्ष 2018 से 2025 तक विंध्य में ड्रग माफिया के रूप में अपनी पहचान बना चुके विजय साहू ने रीवा और कटनी शहर के विभिन्न स्थानों पर नशे के कारोबार से अर्जित की हुई कमाई से संपत्तियां बनाई थी जो उसके स्वयं पत्नी और साले के नाम से रजिस्टर्ड हैं, उन्हें कोर्ट के आदेश से फ्रीज किया गया है।

बताया जा रहा है कि यह रीवा जोन में किसी तस्कर की संपत्ति को फ्रीज करने की पहली करवाई है जिससे नशे की तस्करी कर धन अर्जित करने की चाह रखने वाले छुटपुट नशे के कारोबारियों का मनोबल टूटेगा और नशे की तस्करी में कमी आएगी।