Edited By Vikas Tiwari, Updated: 10 Aug, 2025 08:18 PM

जिला मुख्यालय के एक निजी सीएससी सेंटर में दिनदहाड़े लूटपाट और हत्या की कोशिश की सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। जानकारी के मुताबिक, एक अज्ञात युवक अचानक सीएससी सेंटर में घुस आया और संचालक के पुत्र की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया।...
बेमेतरा (ममता ग्वालवंशी): जिला मुख्यालय के एक निजी सीएससी सेंटर में दिनदहाड़े लूटपाट और हत्या की कोशिश की सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। जानकारी के मुताबिक, एक अज्ञात युवक अचानक सीएससी सेंटर में घुस आया और संचालक के पुत्र की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया। इसके बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए लूटपाट शुरू कर दी।
जान बचाने के लिए पीड़ित ने साहस दिखाते हुए आसपास के लोगों को आवाज दी। मौके पर जुटे दुकानदारों ने घेराबंदी कर दी, जिससे आरोपी भागने की कोशिश में नाकाम रहा। बाद में सिटी कोतवाली पुलिस को बुलाकर आरोपी को पकड़ लिया गया। पीड़ित युवक की आंखों में गंभीर जलन और चोट आई है, जिसका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।