बाढ़ से प्रभावित गुना का दौरा करने पहुंचे जीतू पटवारी,ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज

Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Aug, 2025 12:01 PM

congress leader jeetu patwari reached guna

इस दौरान पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि लोगों में भारी आक्रोश है

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले में आई भीषण बाढ़ और तबाही के बाद शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह, बमौरी विधायक इंजी. ऋषि अग्रवाल और कांग्रेस जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ के साथ गुना शहर के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने न्यू सिटी कॉलोनी सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और पीड़ितों से मुलाकात की। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने न्यू सिटी कॉलोनी में लोगों की पीड़ा सुनते हुए पार्टी जिला अध्यक्ष को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों का सर्वे कराया जाए और कलेक्ट्रेट का घेराव कर आंदोलन किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इसके बाद भी 8 दिनों के भीतर प्रशासन पीड़ितों को मुआवजा नहीं देता है, तो वह खुद गुना आकर 'इतिहास का सबसे बड़ा चक्काजाम' और आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी भाजपा की मोहन सरकार और गुना जिला प्रशासन होगी। जीतू पटवारी ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि यह प्राकृतिक आपदा के साथ-साथ 'सरकारी अत्याचार' भी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गोपालपुरा बांध से पानी छोड़ने से पहले आम लोगों को सतर्क करना चाहिए था और नगरपालिका को इसकी घोषणा करवानी चाहिए थी। 

उन्होंने कहा कि इससे हुए जान-माल के नुकसान की जिम्मेदारी सरकार की भी है। पटवारी ने आरोप लगाया कि सर्वे में भी खामियां हैं और प्रशासन मामले को रफा-दफा करना चाहता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे सही सर्वे कराने और मृतकों के परिजनों को उचित सहायता देने का निर्देश दें। दौरे के दौरान प्रभावित लोगों से चर्चा कर रहे जीतू पटवारी के सामने कई महिलाओं ने प्रशासन की लापरवाही और उपेक्षा को बयां करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। 

कुछ महिलाओं ने अपने घर में सड़ चुके गेहूं दिखाते हुए प्रशासन और नेताओं के प्रति नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बताया कि मदद के नाम पर नेता केवल 'पूड़ी के पैकेट' देकर चले गए और स्थानीय विधायक भी उनकी समस्या सुनने नहीं पहुंचे। एक महिला ने रोते हुए बताया कि उसके घर के सारे उपकरण खराब हो गए हैं और ऑटो भी बह गया, जिससे उनका जीवनयापन होता था।

PunjabKesariजयवर्धन सिंह ने भी साधा निशाना

इस दौरान पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि लोगों में भारी आक्रोश है, लेकिन उनकी पीड़ा सुनने के लिए न तो सांसद आए और न ही विधायक। उन्होंने कहा कि गुना, राघौगढ़ और बमोरी में फसलें खराब हो गई हैं, और किसानों को पिछले 5 साल से फसल बीमा का लाभ भी नहीं मिला है।

सिंधिया पर कसा तंज

जीतू पटवारी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि वह कहते हैं कि विकास के लिए सड़कों पर उतरेंगे। उनसे भी आग्रह है कि वह भी लोगों की पीड़ा सुनें। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो जैसे 2019 के चुनाव में जनता ने उन्हें जवाब दिया था, उसी तरह 2029 में भी जनता उन्हें जवाब दे सकती है। पटवारी ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस इस मुद्दे को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहती, लेकिन जहां लोगों को परेशानी होगी, कांग्रेस उनके साथ खड़ी नजर आएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!