Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Aug, 2025 01:02 PM

मध्य प्रदेश के गुना जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शुक्रवार को जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शुक्रवार को जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने बमोरी क्षेत्र के फतेहगढ़ और आसपास के अन्य गांवों में पहुंचकर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि संसद सत्र जारी होने के बावजूद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जिला प्रशासन के संपर्क में हैं। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी जिला प्रशासन से लगातार अपडेट ले रहे हैं और पीड़ितों की मदद के लिए निर्देश दे रहे हैं। राजपूत ने घोषणा की कि सरकार बाढ़ प्रभावितों को 50-50 किलो गेहूं देगी, ताकि उनका कुछ दिनों का भरण-पोषण हो सके। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें सरकार ठीक कराएगी और पशुहानि होने पर भी मुआवजा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सर्वे का काम शुरू हो गया है और जल्द ही मुआवजा वितरित किया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने बताया कि बाढ़ की वजह से बमोरी क्षेत्र में 533 मकान गिर गए हैं, 30 झुग्गियां क्षतिग्रस्त हुई हैं, 151 लोगों का अनाज खराब हो गया है और 8 पशुओं की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि जहां भी जनहानि हुई है, वहां भी सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि खराब हुई फसलों का भी मुआवजा दिया जाएगा। राजपूत ने बमोरी के फतेहगढ़ में आदिवासी छात्रावास में बनाए गए राहत शिविर में जाकर बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने लोगों से कहा कि वे चिंता न करें, सर्वे किया जा रहा है और जल्द ही मुआवजा भी वितरित होगा।