Edited By meena, Updated: 07 Jul, 2025 02:43 PM

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर कई दावे किए हैं...
भोपाल (इजहार हसन) : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर कई दावे किए हैं। उन्होंने कहा कि मोहन यादव की सरकार को शिवराज सिंह चौहान अस्थिर करना चाहते हैं। शिवराज सिंह चौहान उनके कार्यकर्ताओं को बताना चाहते हैं मैं हूं और कभी भी वापस आ सकता हूं। बीते दिन शिवराज सिंह चौहान मानक बीज को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा शिवराज सिंह चौहान अपने आप को मध्यप्रदेश में राजनैतिक रूप से ज़िंदा रखना चाहते हैं। इसलिए वह ऐसे बयान दे रहे हैं। आज से मूंग खरीदी को लेकर होने वाली प्रक्रिया पर जीतू पटवारी ने कहा मैं मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद देता हूं और गेहूं को खरीदी 2700 रुपए करने की मांग करता हूं जो 3100 रुपए धान खरीदी के लिए कहा था और 6000 रुपए सोयाबीन के लिए कहा था उसकी मांग करता हूं।
जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा कि रविवार को शिवराज सिंह ने कहा कि आमानक बीज यह उनका महकमा है और उनकी सरकार का पाप है। शिवराज जी आप बयान देकर नहीं बच सकते हो आप बयान देकर किसानों की सुहानूभूति नहीं ले सकते हो आप देश के कृषि मंत्री हो। हमने दो महीने पहले भी कहा था इसमें हजारों करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार होता है। दो हज़ार करोड़ रुपए की कमीशन बाजी का खेल होता है। यह मैं तथ्यों के साथ बता रहा हूं और यह कमीशन बाजी का खेल शिवराज सिंह चौहान की सरकार में भी होता था और मोहन यादव के कार्यकाल में भी हो रहा है।

जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों को अमानक बीज देने का पाप भारतीय जनता पार्टी को सरकार कर रही है। इसलिए शिवराज सिंह चौहान किसानों की सुहानूभूति लेना चाहते हैं। कीचड़ में जाकर और ऐसे बयान देकर मैं समझता हूं शिवराजसिंह अपने आप को राजनैतिक रूप से मध्यप्रदेश में ज़िंदा रखना चाहते हैं। मोहन यादव की सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं। उनके कार्यकर्ताओं को वे बताना चाहते हैं कि मैं हूं कभी भी वापस आ सकता हूं। जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह आपने जो करना है करिए हमें कोई आपत्ति नहीं है पर किसानों के साथ दुख दर्द होगा तो हम अपना दायित्व निभाएंगे।