Edited By Vikas Tiwari, Updated: 30 Aug, 2025 01:28 PM

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में पंचायतों का भ्रष्टाचार एक बार फिर उजागर हुआ है। जनपद पंचायत बुढार के अंतर्गत भटिया ग्राम पंचायत में महज़ ढाई हजार ईंटों की खरीद पर 1.25 लाख रुपये का बिल पास कर भुगतान कर दिया गया। इस कथित भ्रष्टाचार का बिल सोशल मीडिया पर...
शहडोल: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में पंचायतों का भ्रष्टाचार एक बार फिर उजागर हुआ है। जनपद पंचायत बुढार के अंतर्गत भटिया ग्राम पंचायत में महज़ ढाई हजार ईंटों की खरीद पर 1.25 लाख रुपये का बिल पास कर भुगतान कर दिया गया। इस कथित भ्रष्टाचार का बिल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बिल के अनुसार चेतन प्रसाद कुशवाहा, ग्राम परिबहरा के नाम से ईंटें खरीदी गईं। दर 5 रुपये प्रति ईंट दर्ज है, लेकिन कुल भुगतान 1.25 लाख रुपये दिखाया गया है। बिल पर पंचायत सचिव और सरपंच दोनों के हस्ताक्षर और सील लगी हुई है। आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी शहडोल की पंचायतों में फर्जी बिल पास कर सरकारी राशि का दुरुपयोग होता रहा है। महज़ 4 लीटर पेंट से स्कूल की पुताई दिखाकर 168 मजदूरों और 68 राजमिस्त्रियों का 1.07 लाख रुपये का बिल बनाया गया था। जल गंगा अभियान में 14 किलो ड्राई फ्रूट और 6 लीटर दूध का बिल पास हुआ था। ग्राम पंचायत कुदरी में तो दो पन्नों की फोटोकॉपी के लिए 4000 रुपये का बिल पास किया गया था।
फिलहाल, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। अब देखना होगा कि कार्रवाई होती है या जांच केवल औपचारिकता बनकर रह जाएगी।