MP में गजब का भ्रष्टाचार! 2500 ईंटों का बिल 1 लाख 25000 रुपए, सरपंच-सचिव के हस्ताक्षर से हुआ भुगतान

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 30 Aug, 2025 01:28 PM

amazing corruption in mp bill for 2500 bricks is rs 1 lakh 25000

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में पंचायतों का भ्रष्टाचार एक बार फिर उजागर हुआ है। जनपद पंचायत बुढार के अंतर्गत भटिया ग्राम पंचायत में महज़ ढाई हजार ईंटों की खरीद पर 1.25 लाख रुपये का बिल पास कर भुगतान कर दिया गया। इस कथित भ्रष्टाचार का बिल सोशल मीडिया पर...

शहडोल: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में पंचायतों का भ्रष्टाचार एक बार फिर उजागर हुआ है। जनपद पंचायत बुढार के अंतर्गत भटिया ग्राम पंचायत में महज़ ढाई हजार ईंटों की खरीद पर 1.25 लाख रुपये का बिल पास कर भुगतान कर दिया गया। इस कथित भ्रष्टाचार का बिल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

PunjabKesari, Shahdol, Panchayat Corruption, Fake Bill, Viral News, Madhya Pradesh, Fraud Case, Gram Panchayat, Bhatiya Panchayat, Collector Kedar Singh, भ्रष्टाचार, शहडोल खबर, पंचायत घोटाला, Viral Bill, ईंट घोटाला

बिल के अनुसार चेतन प्रसाद कुशवाहा, ग्राम परिबहरा के नाम से ईंटें खरीदी गईं। दर 5 रुपये प्रति ईंट दर्ज है, लेकिन कुल भुगतान 1.25 लाख रुपये दिखाया गया है। बिल पर पंचायत सचिव और सरपंच दोनों के हस्ताक्षर और सील लगी हुई है। आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी शहडोल की पंचायतों में फर्जी बिल पास कर सरकारी राशि का दुरुपयोग होता रहा है। महज़ 4 लीटर पेंट से स्कूल की पुताई दिखाकर 168 मजदूरों और 68 राजमिस्त्रियों का 1.07 लाख रुपये का बिल बनाया गया था। जल गंगा अभियान में 14 किलो ड्राई फ्रूट और 6 लीटर दूध का बिल पास हुआ था। ग्राम पंचायत कुदरी में तो दो पन्नों की फोटोकॉपी के लिए 4000 रुपये का बिल पास किया गया था।

PunjabKesari, Shahdol, Panchayat Corruption, Fake Bill, Viral News, Madhya Pradesh, Fraud Case, Gram Panchayat, Bhatiya Panchayat, Collector Kedar Singh, भ्रष्टाचार, शहडोल खबर, पंचायत घोटाला, Viral Bill, ईंट घोटाला

फिलहाल, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। अब देखना होगा कि कार्रवाई होती है या जांच केवल औपचारिकता बनकर रह जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!