Edited By meena, Updated: 13 Jan, 2025 06:50 PM
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है...
भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर सिंधिया पर पलटवार किया है। दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को बच्चा कहा है। दिग्विजय सिंह ने सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य अभी बच्चा है।
दरअसल, आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पिछले ही हफ्ते प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाते हुए कहा था कि गोविंद सिंह राजपूत को परिवहन विभाग देने के लिए सिंधिया जी को तरफ से बहुत प्रेशर था। ये क्या दबाव था ये तो वही बता सकते हैं। इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह को लेकर कहा कि दिग्विजय सिंह मुझे कब टारगेट नहीं करते? यह कोई नई बात है क्या? उनकी जिंदगी चली गई, मुझे और मेरे पिताजी को टारगेट करते-करते। मैंने कभी राजा साहब को टारगेट नहीं किया। आज भी मिलता हूं तो मैं प्रणाम ही करता हूं। जिसकी विचारधारा जैसी भी हो, वह उसी आधार पर अपनी लाइन खींचे। मेरी विचारधारा जनता की सेवा करने की है। वो मेरा टारगेट है।
इसी बयान पर आज दिग्विजय सिंह ने फिर से ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अभी बच्चा है। उनके पिता माधवराव सिंधिया को मैं ही कांग्रेस में लेकर आया था।