Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Aug, 2024 05:52 PM
बैतूल में बच्चे के स्कूल बैग में छिपकर पांच फीट लंबा कोबरा सांप बैठा था।
बैतूल। (विनोद पातरिया): मध्य प्रदेश के बैतूल में बच्चे के स्कूल बैग में छिपकर पांच फीट लंबा कोबरा सांप बैठा था। इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ को दी गई, सर्प विशेषज्ञ ने मौके पर पहुंचकर इस सांप का रेस्क्यू किया। बैतूल जिले के भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर में संचालित गोशाला के प्रमुख फूलचंद बारसकर के घर में पांच फीट लंबा कोबरा घुस गया था। गुरुवार को उन्हें दरवाजे के पास फन फैलाए कोबरा नजर आया। वे जैसे तैसे कमरे से बाहर निकले और सर्प विशेषज्ञ विशाल विश्वकर्मा को सूचना देकर बुलाया गया। सर्प विशेषज्ञ जब मौके पर पहुंचे तो सांप कमरे में टेबल पर रखे बच्चे के स्कूल बैग में जाकर बैठ गया था।
घर के हर हिस्से में तलाश करने के बाद जब स्कूल बैग हिलता दिखा तो उसमें देखने पर कोबरा सांप फुंफकार रहा था। सर्प विशेषज्ञ ने तत्काल ही बेहद सतर्कता के साथ स्कूल बैग को उठाया और मकान के बाहर खुले परिसर में लाया। जब उन्होंने बैग में से कोबरा को बाहर निकालने का प्रयास किया तो वह बहुत आक्रामक होने लगा था। विशाल ने उसे स्नैक स्टिक की मदद से बैग से बाहर निकाला और डिब्बे में बंद कर जंगल में छोड़ने के लिए ले गए।
विशाल ने बताया कि बारिश थमने के बाद सांप भोजन की तलाश में घरों की ओर पहुंच जाते हैं। इसीलिए वे सभी को सलाह देते हैं कि घर का बंद दरवाजा खोलते समय सावधानी रखें,आसपास देख लें। रात्रि में अंधेरे में बाहर निकलने से बचें या तो टार्च का उपयोग करें। सांप के छिपने की जगहों जैसे आलमारी के नीचे, पलंग के पीछे, दीवार की दरारों आदि जगह विशेष निगरानी रखें।