हर्षा रिछारिया का एक और वीडियो आया सामने, महाकुंभ के साधु संतों को लेकर कही ये बात

Edited By meena, Updated: 20 Jan, 2025 02:05 PM

nother video of harsha richaria came out

सुंदर साध्वी के रूप में सुर्खियों में आई एंकर और मॉडल हर्षा रिछारिया महाकुंभ का हिस्सा बनकर खूब चर्चा में हैं...

भोपाल : सुंदर साध्वी के रूप में सुर्खियों में आई एंकर और मॉडल हर्षा रिछारिया महाकुंभ का हिस्सा बनकर खूब चर्चा में हैं। महाकुंभ में हर्षा को कई लोगों ने जमकर आलोचना की। जबकि बहुत से लोगों ने खुलकर सपोर्ट किया। कई साधु संतों ने तो उनके मेकअप, नकली जटाओं और फैशन को लेकर तंज कसा वहीं कईयों ने हौसला अफजाई भी की। ऐसे लोगों के लिए वायरल गर्ल हर्षा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक मैसेज भेजा है। हर्षा रिछारिया ने साधु-संतों का धन्यवाद किया है।

PunjabKesari

हर्षा रिछारिया ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा कि इस वक्त मैं प्रयागराज की पावन धरा पर हूं, जहां विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेला महाकुंभ का आयोजन किया गया है। महाकुंभ में हर किसी ने मेरे नाम का जोर और शोर मचा दिया है। इसी के साथ मैं उन संत, महात्मा और तपस्वियों का जो मेरे पक्ष में इस वक्त मेरे साथ खड़े हुए है। अपना आर्शीवाद और प्यार बनाकर रख रहे हैं। उनको मैं धन्यवाद देना चाहती हूं। उन्होंने आगे कहा कि साधु-संत मेरे हाथ को एक बेटी की तरह थाम कर रख रहे हैं। एक पिता की तरह मेरी हिफाजत कर रहे हैं। उन्ही सभी साधु संतों और श्रद्धालुओं का धन्यवाद क्यों कि आज मै जहां हू, जो भी हूं और जिस हालत में हूं, वो आप सब के आशीर्वाद से ही संभव है। हर हर महादेव !

PunjabKesari

बता दें कि भोपाल की रहने वाली हर्षा ने एक मॉडल और एंकर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। उसकी मां एक बुटीक चलाती है और पिता नौकरी छोड़ चुके हैं। एंकरिंग और मॉडलिंग में हर्षा को शौहरत और पैसा दोनों चीजें मिली लेकिन उसका रुख आध्यात्मिक की तरफ ज्यादा था। इसके बाद उसने धार्मिक स्थलों की ओर रुख किया और आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज से दीक्षा ग्रहण की। अब महाकुंभ में विवादों और सुर्खियों में गिरने के बाद निरंजनी अखाड़े से हर्षा रिछारिया को निष्कासित कर दिया गया है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!